Saturday, January 11, 2014

LPG AND DIESAL PRICES NEWS IN HINDI

डीजल और गैस को लेकर सरकार की ओर से दो अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। इनमें से एक फायदा पहुंचाने वाली है तो दूसरी से आम आदमी को नुकसान होने का अंदेशा है। पहली खबर की बात करें तो सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्रालय ने ये फैसला इंटरनेशनल मार्केट में गैस के दाम बढ़ने के चलते लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। 
 
http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-gas-price-will-increase-from-1-april-diesel-price-may-decrease-4490554-PHO.html?seq=2
 
 
केंद्र सरकार ने प्राकृतिक गैस के लिए नई प्राइसिंग फॉर्मूला को अधिसूचित कर दिया है। इससे अब एक अप्रैल से घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम दोगुने होकर 8.2-8.4 डॉलर प्रति यूनिट हो जाएंगे। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू प्राकृतिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस 2014 की अधिसूचना जारी की। इससे अब एक अप्रैल 2014 से गैस की नई कीमतें घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाली सभी प्रकार की प्राकृतिक गैस पर लागू होंगी।
 

No comments:

Post a Comment